Posts

Showing posts from February, 2024

उलझन (uljen)

Image
               उलझन   आज रमेश  ऑफिस से आए तो वह बड़े खुश थे। उन्होंने कहा, सरोज हमें शाम को दोस्त के यहां खाने पर चलना है। उसने बड़े दिल से मुझे आमंत्रण दिया है। मैं खुशी से झूम उठी कि चलो कभी तो किसी ने हमें भी खाने पर बुलाया है। वरना मैं तो घर की चार दिवारी  में कामकाज करते हुए अपना पूरा दिन बिता देती थी। पता ही नहीं चलता था। कब सुबह रमेश गए और कब शाम को वह लौट आए।  पूरा दिन में घर के कामों में ही व्यस्त रहती थी। रमेश की इतनी ज्यादा सैलरी ना होने के कारण हमारा गुजारा बड़ी मुश्किल से ही चल पाता था। इसलिए मैं भी  दिन में इधर-उधर काम कर लेती थी। कभी किसी की साड़ी में फॉल लगा दिया तो कभी किसी का ब्लाउज सी दिया कभी आंटी जी के पापड़ बना दिए तो कभी-कभी कोई  चिप्स बना रहा तो उसकी सुख दिए बदले में कॉलोनी वाले मुझे थोड़े पैसे दे दिया करते थे ,उन्हें मालूम था कि रमेश की इतनी ज्यादा सैलरी नहीं है और मैं काफी परेशान रहती थी इसलिए वह भी मेरी बदले में मदद कर दिया करते थे इसी तरह मेरा पूरा दिन निकल जाता था लेकिन आज तो मैं बहुत खुश थी कि मुझे खाना खाने जाना है रमेश ने बताया कि उसका दोस्त जिनके यहां उ

रोमांटिक कहानियां,Jindgi ka adhura pan

Image
             जिंदगी का अधूरा  पन.... सुषमा जिंदगी में बिल्कुल अकेलापन महसूस कर रही थी। उसे लगता था। उसके चारों तरफ केवल अंधेरा ही अंधेरा है। जैसे घर में उसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता  और ना ही कोई उसकी तरफ ध्यान देता था। उसे ऐसा लगता था !  केवल वह एक सामान्य और सबका ध्यान रखने वाली एक नौकरानी है। इसके अलावा उसकी कोई अहमियत इस घर में नजर नहीं आती थी। किसी के पास वक्त ही नहीं था। सुषमा से बात करने के लिए यहां तक उसका  पति विशाल एक बहुत बड़ा इंजीनियर था, लेकिन उसके पास सुषमा से बात करने के लिए वक्त नहीं था। वह हमेशा अपने लैपटॉप और मोबाइल में बिजी था। आज सुबह जब सुषमा उठी तो उसे मॉर्निंग बहुत अच्छी लग रही थी क्योंकि आज विशाल की छुट्टी थी। उसे लग रहा था। मैं विशाल से ढेर सारी बातें करेगी और उसके साथ अपने सारे दुख बांट लेगी। वह बहुत सारी बातें विशाल से करना चाहती थी। लेकिन यह क्या विशाल का तो ध्यान उसकी तरफ जा ही नहीं रहता। बिल्कुल अपने कामों में व्यस्त था। अपने मोबाइल में और अपने लैपटॉप |और धीरे-धीरे बारिश होने लगी।  सुषमा का ध्यान बाहर की बारिश।की तरफ गया और वह किचन में जाकर बाहर खिड़की