Image
       उलझन  Uljen                        Part-2 सरोज जल्दी-जल्दी साडी और मैचिंग की जूलरी और सैंडल लेकर जल्दी से ललिता भाभी के यहां से निकल कर पार्टी में जाने के लिए तैयार होने के लिए चल देती है जल्दी से सरोज अच्छी सी तैयार हो जाती है उसके दिन सरोज सबसे सुंदर पार्टी में लग रही थी उसने मन ही मन ललिता भाभी को धन्यवाद दिया आज जिनकी वजह से उनकी इज्जत रह पाई और वह इतनी सुंदर लग रही थी बार-बार उसकी पत्नी भी उसकी ही तारीफ कर रहे थे अब बहुत खुश थी और वह अपनी सबसे अच्छी सहेली ललिता भाभी को मानने लगी थी घर आने के बाद दूसरे दिन सरोज का मन नहीं था साडी को लौटाने  का फिर भी उसने सारा सामान पैक किया और ललिता भाभी को लौटाने के लिए चल दी जल्दी से जाकर उसने ललिता भाभी की घंटी बजाई और उन्होंने कल की पार्टी की सारी घटने को बताया कितनी सुंदर लग रही थी और कितनी प्यारी लग रही थी दोपहर का समय था सरोज के यहां पर कोई ऐसा नहीं था ललिता भाभी के यहां मंदा मंदा ऐसा चल रहा है जो सरोज को बहुत ही ठंडा का एहसास दे रहा था ललिता भाभ...

Chingari part-3

           Chingari

Part -3
अब मैं विनीत पर जोर से चिल्लाते हुए कहा क्या तुम मेरा इस्तेमाल कर रहे थे प्यार की आड़ में मुझे धोखा दे रहे थे । एक पल के लिए विनीत हड़बड़ाया और बोला नहीं नहीं मैं तुम्हें धोखा नहीं दे रहा हूं तुम मुझे गलत समझ रही हो। तुम जानती नहीं हो मुझ पर घर वालों का कितना प्रेशर है। तुम भी एक शादीशुदा थी तब भी मैंने तुमसे प्यार किया तुम्हारे साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया तुम मुझे गलत समझ रही हो ।
लेकिन विनीत तुमने एक पल भी मेरे लिए नहीं सोचा। मैं कब तक सुमित की इस दरिंदगी को  सहती रहूंगी। आखिर मुझे भी जीवन जीने का हक है। मैं कब तक जिंदगी की इन दो बातों में पिसती रहूंगी। मैं तुम्हारे प्यार को सच्चा समझा इसीलिए मैने इस रिश्ते 
आगे बढ़ाया। मैं तुम्हारे बिना जीवित नहीं रह पाऊंगी।
प्लीज विनीत मुझे यूं अकेला ना छोड़ो । अब मैं तुम्हारी खातिर समाज की भी परवाह नहीं करूंगी मैं सुमित को छोड़ दूंगी। मुझे सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए और कुछ नहीं तुम ही मेरे जीवन का आधार हो। विनीत ने मुझे जोर से अपनी बाहों में भर लिया। कहां मैं भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूं जिंदगी में पहली बार किसी से एक ही झटके में मोहब्बत हो गई थी।
उसने कहा जाओ तुम भी इस समाज की जंजीरों को तोड़ो मैं भी समाज की जंजीरों तोड़ दूंगा । आज हम इस दुनिया को बता देंगे कि मोहब्बत किसी की मोहताज नहीं होती। प्यार तो बस प्यार होता है जिसे हम घर वालों की बलि क्यों चढ़ा देते हैं। दूसरों की खातिर हम अपने जीवन को क्यों खत्म कर देते है।
अब हम अब समाज के लिए नहीं हम अपने लिए जाएंगे। शायद मैं और तुम एक दुसरे के लिए ही बने है।
और आज हम एक दूसरे की बाहों में हमेशा के लिए खो गए थे इस समाज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था और अपना एक नया घोंसला बसा लिया था। जहां केवल हमारा प्यार था दुनिया की कोई जंजीर नहीं थी। और उसी  प्यार के साथ हम एक दूसरे में समां जाना चाहते थे।
आज हर मोहब्बत करने वाले के लिए हमारा यही संदेश है कि दुनिया और समाज के लिए अपने मोहब्बत की बाली ना चढ़ाओ एक दूसरे को  पा  लो क्योंकि हम एक दूसरे के लिए बने हैं और प्यार को अपना लो। जिंदगी में प्यार है तो सब कुछ है।





Comments

Popular posts from this blog

egg special